नई दिल्ली/नोएडा:लॉकडाउन के बाद नोएडा अथॉरिटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बसाई गांव मेंं 3 हजार वर्ग मीटर जमीन कब्जा मुक्त कराई. प्राधिकरण ने इस जमीन की कीमत तकरीबन 15 करोड़ रुपये आंकी है.
नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, 3 हजार वर्ग मीटर जमीन को कराया कब्जा मुक्त - नोएडा प्राधिकरण न्यूज
शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की. प्राधिकरण ने नोएडा के बसाई गांव में 3 हजार वर्ग मीटर जमीन कब्जा मुक्त कराई. इसकी कीमत तकरीबन 15 करोड़ रुपये आंकी गई है.
3 हजार वर्ग जमीन कब्जा मुक्त
नोएडा प्राधिकरण के ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) संतोष उपाध्याय में नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे. हालांकि इस दौरान जमीन खाली कराने को लेकर पुलिस बल और लोगों में नोकझोंक भी हुई. लेकिन मौके पर मौजूद पुकिस बल ने लोगों को समझाकर शांत कराया और जमीन को कब्जा मुक्त कराया है.
15 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त
इस मौके पर नोएडा प्राधिकरण के OSD संतोष उपाध्याय, तहसीलदार राजीव मोहन सक्सेना, वरिष्ठ प्रबंधक श्यामा प्रसाद, निरीक्षक डीपी सिंह सहित फेज 3 थाने का पुलिस बल मौजूद रहा.