नई दिल्ली/नोएडा: लॉकडाउन के कारण अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं बंद हैं. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच नोएडा अथॉरिटी ने लोगों की समस्याओं को देखते हुए ’डॉक्टर ऑन कॉल सर्विस’ शुरू की है.
शुरु हुई 'डॉक्टर ऑन कॉल सर्विस' इस सेवा के तहत नोएडा के लोग0120-2422317नंबर पर फोन कर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक डॉक्टर से संपर्क कर 12 विभिन्न रोगों के 19 विभिन्न विशेषज्ञों/ चिकित्सकों की टीम से चिकित्सकीय परामर्श ले सकते हैं.
लोग इस सर्विस के जरिेए सामान्य रोगों के अलावा बाल, स्त्री, त्वचा, गठिया, छाती, नेत्र, कान, नाक, गला, दंत, न्यूरो, मानसिक और हड्डी रोग जैसी बीमारियों के लिए चिकित्सा परामर्श प्राप्त कर सकते हैं. प्राधिकरण ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ मिलकर 19 विशेषज्ञों की एक टीम तैयार की है, जो रोजोना परामर्श देती है.
हेल्पलाइन नंबर पर आई 226 कॉल
प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर अब तक 226 कॉल प्राप्त हुई है, जिसका चिकित्सकों ने शत-प्रतिशत निराकरण किया है. उन्होंने बताया कि इस योजना की सफलता से प्रेरित होकर अन्य शहरों में भी ऐसे प्रयास करने के लिए नोएडा प्राधिकरण से संपर्क स्थापित किया जा रहा है.
सीईओ ने शहरवासियों से किसी आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति के लिए नहीं घबराने की अपील की है. नोएडा में खाद्य सामग्री व अन्य जरूरत की वस्तुएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि यह आवश्यक वस्तुएं एवं सेवाएं प्राधिकरण सभी तक पहुंचाने का काम कर रहा है.
10,000 लोगों को मिली सुविधा
प्राधिकरण क्षेत्र के सभी चिह्नित हॉटस्पॉट एवं अन्य क्षेत्रों में दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुएं जैसे सब्जियां, फल, दूध और दवाएं आदि की घर-घर डिलीवरी 25 मार्च से लगातार कर रहा है. यह सुविधा आईवीआर नंबर 8860032939 एवं नोएडा प्राधिकरण की आपूर्ति सुविधा एप के जरिये नोएडावासियों को उपलब्ध कराई जा रही है.
इसके लिए 433 फल एवं सब्जी विक्रेताओं, 332 फार्मेसी, 383 किराना दुकान और 7 ई-कंपनियों को योजना में शामिल किया गया है. इस वृहद परियोजना में 1500 डिलीवरी ब्वॉय और 100 से अधिक वाहनों का प्रयोग किया जा रहा हैं. अब तक 10 हजार से अधिक लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया.