नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्राधिकरण लगातार कार्रवाई कर रहा है. GRAP (ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान) की अनदेखी और प्रदूषण फैलाने वाली संस्थाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. नोएडा प्राधिकरण ने 7 लाख 13 हज़ार 500 रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा मैकेनिकल स्वीपिंग और मुख्य मार्गों पर पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है.
नोएडा: GRAP की अनदेखी पर प्राधिकरण ने 7 लाख का ठोका जुर्माना - Noida Authority fined 7 lakh for ignoring GRAP
ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान की अनदेखी और प्रदूषण फैलाने वाली संस्थाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में नोएडा प्राधिकरण ने प्रदूषण फैलाने वाले साइट का निरीक्षण किया और उन पर कार्रवाई भी की.
एक्शन में प्राधिकरण
नोएडा प्राधिकरण ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के प्रावधानों के अंतर्गत लगातार कार्रवाई कर रहा है. प्राधिकरण के वर्क सर्किल नियमों की अनदेखी करने वाले संस्थाओं पर कार्रवाई कर रहे हैं. इसी क्रम में नोएडा प्राधिकरण ने प्रदूषण फैलाने वाले साइट का निरीक्षण किया और उन पर कार्रवाई भी की. प्राधिकरण ने बुधवार के दिन 7 लाख 13 हज़ार 500 रुपये का अर्थदंड लगाया है. वर्क सर्किल 8 ने 9 प्रकरणों में 4,75,000 का जुर्माना, तो वहीं जन स्वास्थ्य विभाग ने 9 प्रकरण में 1,63,000 का जुर्माना और इसके अलावा पॉलीथिन का प्रयोग करने पर 4 लोगों पर 55,500 का जुर्माना लगाया गया है.
मैकेनिकल स्वीपिंग पर जोर
प्राधिकरण लगातार मुख्य मार्गों पर टैंकरों से छिड़काव कर रहा है. 76.280 किलोमीटर रोड पर पानी का छिड़काव कराया गया है. साथ ही 243 किलोमीटर लंबाई में मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन के माध्यम से सड़कों की सफाई भी कराई गई है.