नई दिल्ली/नोएडा: 5 सोसायटी पर नोएडा प्रधिकरण ने बड़ा एक्शन लेते हुए 3 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. दरअसल इन कंपनियों ने म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (MSW ) नियमों की अनदेखी की है. एमएसडब्ल्यू रूल्स के मुताबिक गीले कूड़े का निस्तारण करना होता है जो इन सोसाइटियों मे नहीं हुआ. नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी इंदु प्रकाश सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है.
नियमों की अनदेखी पड़ी भारी
एमएसडब्ल्यू रूल्स के तहत हर सोसाइटी को वेस्ट यानी गीले कूड़े का निस्तारण खुद करना होता है, लेकिन काफी संख्या में बल्क वेस्ट जनरेटर के जरिए गीले कूड़े का निस्तारण के संदर्भ में अभी तक सोसाइटी ने कोई पहल नहीं की थी. इसको लेकर प्राधिकरण ने ये कार्रवाई की. प्राधिकरण के अधिकारी इंदु प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि सोसायटियों की वर्कशॉप द्वारा जागरूकता की गई थी.