दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लगातार तीसरी बार सरकारी जमीन से अवैध कब्जा नहीं हटा पाया नोएडा प्राधिकरण, लौटा बैरंग

गढ़ी चौखंडी गांव में नोएडा अथॉरिटी का दस्ता सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने गया था. गांववालों के प्रदर्शन के कारण उन्हें बिना कार्रवाई किए ही लौटना पड़ा.

गढ़ी चौखंडी गांव

By

Published : Sep 23, 2019, 5:38 PM IST

Updated : Sep 23, 2019, 7:37 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: सरकारी जमीन पर कब्जा लेने गए नोएडा अथॉरिटी का दस्ता आज एक बार फिर बैरंग लौट गया. ये दस्ता तीसरी बार गढ़ी चौखंडी गांव में अथॉरिटी की अधिसूचित और अधिग्रहित जमीन पर कब्ज़ा लेने पहुंचा था.

अथॉरिटी का दस्ता तीसरी बार गढ़ी चौखंडी गांव से खाली हाथ लौटा

गांववालों के प्रदर्शन के कारण अथॉरिटी के आला अधिकारियों को उल्टे पांव लौटना पड़ा. अथॉरिटी का दस्ता नोएडा के गांव गढ़ी चौखंडी में सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने पहुंचा था. जेसीबी मशीन और बुलडोजर के आगे गांववालों ने धरना-प्रदर्शन कर दिया.

पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए
साल 2018 में अथॉरिटी के अधिकारियों ने गढ़ी चौखंडी गांव की खसरा संख्या 45, 51, 53 को सील कर दिया था. लेकिन उसके बावजूद बिल्डर ने निर्माण कार्य करवाया. अथॉरिटी के अधिकारियों ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं. जानकारी के मुताबिक 27 FIR दर्ज की जा चुकी हैं. लेकिन अभी तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

एफ आई आर की कॉपी

OSD एम.पी सिंह ने बताया कि खसरा संख्या 45, 51, 53 अथॉरिटी की अधिसूचित और अधिग्रहित जमीन है. उन्होंने बताया कि तीसरी बार बैरंग दस्ता लौटा है. मौके पर अथॉरिटी के OSD एम. पी सिंह, तहसीलदार विनीत मिश्र, अथॉरिटी का पुलिस बल, नोएडा फेज़ 3 की पुलिसबल और पीएसी भी मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 23, 2019, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details