नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा प्राधिकरण ने एक नई क्विक रिस्पांस (QRT) टीम का गठन किया है. इस क्विक रिस्पांस (QRT) की टीम सड़क किनारे फैले कूड़े, कंस्ट्रक्शन और डेमोलिशन वेस्ट, गंदे टॉयलेट, यूरिनल ब्लॉक, नाले की गंदगी सहित अन्य कई कार्यों की त्वरित सेवा उपलब्ध कराएगी. नई गठित QRT टीम को नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने हरी झंडी देकर रवाना किया. शहर में सफाई के लिये QRT टीम के वाट्सअप नम्बर 9717080605 पर शिकायत किया जा सकता हैं. टीम का रिस्पॉन्स टाइम 1 से 4 घंटे रखा गया है. QRT टीम के गठन का मुख्य उद्देश्य शहर को स्वच्छ और साफ बनाना है.
सड़क किनारे लगे डस्टबिन से त्वरित कूड़ा उठाने के लिए- 2 टीमों का गठन स्वछता सुझाव केंद्र बनाएं
नोएडा प्राधिकरण ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में प्रतिभाग लिया. इस स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में उचित स्थान हासिल करने के उद्देश्य से नागरिकों की हिस्सेदारी बढ़ाई जा सके इसको ध्यान में रखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने स्वच्छता सुझाव केंद्र भी बनाए. नोएडा के 10 स्थानों को चिन्हित कर वहां पर स्वच्छता सुझाव केंद्र बनाए गए हैं. सुझाव केंद्रों में एनजीओ के माध्यम से शहरवासियों से संवाद कर उनके सुझाव लिए जाएंगे.
16 QRT टीम की गई गठित
नोएडा प्राधिकरण की क्विक रिस्पांस टीम शहर को साफ-स्वच्छ बनाने में मददगार रहेगी टीम.
1. सड़क किनारे लगे डस्टबिन से त्वरित कूड़ा उठाने के लिए- 2 टीमों का गठन
2. ड्रेन से गंदगी एवं फ्लोटिंग मटेरियल साफ करने के लिए- 8 टीम गठित
3. C&D वेस्ट उठाने के लिए - 4 टीम गठित
4. शौचालय और यूरिनल ब्लॉक्स की साफ सफाई के लिए- 2 टीम गठित