नई दिल्ली/नोएडा: शुक्रवार को सेक्टर-75 में नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा दो दर्जन दुकानों को अवैध मानते हुए बुलडोजर चलाया गया. प्राधिकरण का कहना था कि दुकानें अवैध हैं. इस संबंध में बिल्डर को नोटिस दिया जा चुका था, पर दुकानदारों का कहना है कि दुकान खाली करने या सामान हटाने या दुकाने अवैध हैं, इसका कोई भी नोटिस प्राधिकारण या बिल्डर की तरफ से नहीं दिया गया है.
गार्डेनिया बिल्डर के प्लाट नंबर-9 पर बुलडोजर चलाया गया. बताया जा रहा है कि गार्डेनिया बिल्डर द्वारा बिना नक्शा पास करवाये और प्राधिकरण के बिना मंजूरी के ही दुकानों का निर्माण कर के खरीदारों को पजेशन दे दिया था. वहीं, प्राधिकरण की टीम के पहुंचने के बाद दुकानदार अधिकारियों से विनती करते नज़र आए. दुकानदारों का कहना है कि बिल्डर के द्वारा उनके साथ धोखेबाजी की गई है. जबकि, प्राधिकरण का कहना है की दुकान अवैध रूप से बनाई गई हैं.