दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फिर चला प्राधिकरण का बुलडोजर, ढहाये गए दो दर्जन दुकान - Noida Development Authority

अक्सर देखा जाता है कि बिल्डरों द्वारा अवैध रूप से कॉलोनियां और दुकानें बनाई जाती हैं. वर्षों लोग अवैध रूप से बने घरों और दुकानों का प्रयोग करते हैं. इसके बाद जब नींद से प्राधिकरण जागता है, तो वहां बुलडोजर लेकर पहुंच जाता है. ऐसा ही मामला सामने आया है नोएडा के सेक्टर-75 से, यहां प्राधिकरण ने करीब 2 दर्जन दुकानों पर बुलडोजर चलाया है.

दुकानदारों ने आरोप लगाया है प्राधिकरण की टीम बीना नोटिस के तोड़-फोड़ कर रही है
दुकानदारों ने आरोप लगाया है प्राधिकरण की टीम बीना नोटिस के तोड़-फोड़ कर रही है

By

Published : Aug 27, 2021, 9:11 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: शुक्रवार को सेक्टर-75 में नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा दो दर्जन दुकानों को अवैध मानते हुए बुलडोजर चलाया गया. प्राधिकरण का कहना था कि दुकानें अवैध हैं. इस संबंध में बिल्डर को नोटिस दिया जा चुका था, पर दुकानदारों का कहना है कि दुकान खाली करने या सामान हटाने या दुकाने अवैध हैं, इसका कोई भी नोटिस प्राधिकारण या बिल्डर की तरफ से नहीं दिया गया है.

गार्डेनिया बिल्डर के प्लाट नंबर-9 पर बुलडोजर चलाया गया. बताया जा रहा है कि गार्डेनिया बिल्डर द्वारा बिना नक्शा पास करवाये और प्राधिकरण के बिना मंजूरी के ही दुकानों का निर्माण कर के खरीदारों को पजेशन दे दिया था. वहीं, प्राधिकरण की टीम के पहुंचने के बाद दुकानदार अधिकारियों से विनती करते नज़र आए. दुकानदारों का कहना है कि बिल्डर के द्वारा उनके साथ धोखेबाजी की गई है. जबकि, प्राधिकरण का कहना है की दुकान अवैध रूप से बनाई गई हैं.

दुकानदार अधिकारियों से विनती करते नज़र आए

दुकानदारों ने आरोप लगाया है प्राधिकरण की टीम बिना नोटिस के तोड़-फोड़ कर रही है. दुकानदारों का कहना है कि जब बिल्डर दुकानों का निर्माण करवा रहा था, तब प्राधिकरण कहा था? आज जब बिल्डर ने दुकानों को बना कर बेच दिया और पिछले 2-3 साल से यहां दुकानें चल रही है, तब प्राधिकरण बिना नोटिस के आकर तोड़ फोड़ कर रहा है. दुकानदारों का यह भी कहना है कि हमारे जीवन की गाढ़ी कमाई इन दुकानों में लगाई गई थी,जिसे आज प्राधिकरण ने तोड़ा है और बिल्डर ने हमारे साथ छल किया है.

इसे भी पढ़ें:नोएडा प्राधिकरण ने इंटर्नशिप प्रोग्राम किया लॉन्च, जानिए कैसे ले सकते हैं लाभ

इसे भी पढ़े:नोएडा प्राधिकरण का चला बुलडोजर, 8 हजार वर्ग मीटर जमीन कब्जा मुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details