नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर जनपद में तीन प्राधिकरण हैं. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण, ज्यादातर जमीनों को प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण किया गया है. वहीं, कुछ ऐसे भी क्षेत्र हैं जो डूब एरिया में आते हैं जहां निर्माण या कब्जा करना अवैध है. लेकिन कुछ ऐसे भूमाफिया हैं जो डूब क्षेत्र में अवैध रूप से खरीद-फरोख्त के साथ ही अवैध निर्माण और कब्जे का काम कर रहे हैं. इसे देखते हुए नोएडा प्राधिकरण द्वारा कामबक्शपुर में अवैध फार्म हाउस पर प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर पूरी तरह से ध्वस्त कर जमीन को मुक्त कराया है. जमीन की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है.
गोल्फ कोर्स की बाउंड्री से लगी जमीन पर अवैध फार्म हाउस बनने पर नोएडा प्राधिकरण के भूलेख विभाग ने अवैध निर्माण ध्वस्त किया. भूमि का कुल क्षेत्रफल 4000 स्क्वायर मीटर था. इसकी कीमत 40 लाख रुपये है. नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर जिस किसी के भी द्वारा अवैध रूप से कब्जा या निर्माण किया गया है, उन्हें चिह्नित करने का काम तेजी से किया जा रहा है. नोटिस देने के बावजूद भी जिनके द्वारा प्राधिकरण की जमीन को खाली नहीं किया जा रहा है, उनके खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.