नई दिल्ली/ नोएडा:यूपी के नोएडा को सुंदर बनाने के लिए सरकार की तरफ से कई प्रयास किए जा रहे है. इसी कड़ी में नोएडा प्राधिकरण शहर को स्वच्छ, सुंदर और हरित बनाने के लिए कई प्रयोग कर रही है.
प्राधिकरण की स्वस्थ्य-हरित नोएडा पहल, फील गुड का है कॉन्सेप्ट - cm yogi
नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि नोएडा शहर में एंट्री करने वाले हर शख्स को 'फील गुड हो' और लोग खुले में स्वच्छ सांस ले सके
जिसके चलते अब प्राधिकरण ने शहर के तमाम यू-टर्न और सड़क पर हाथ से बनाई हुई जानवरों की हरी घास से आकृतियां तैयार करना शुरू कर दिया है. नोएडा प्राधिकरण लाइटिंग, पिलर पेंटिंग, वॉल पेंटिंग सहित हरित नोएडा को बढ़ावा दे रही है.
'नोएडा आगमन पर फील गुड कॉन्सेप्ट'
नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि नोएडा शहर में एंट्री करने वाले हर शख्स को 'फील गुड हो' और लोग खुले में स्वच्छ सांस ले सके. नोएडा एक औद्योगिक नगरी है ऐसे में यहां पर शहर को हरा-भरा रखना पहली प्राथमिकता है, हरित नोएडा के दिशा में ही लगातार प्राधिकरण पहल कर रहा है जिसके तहत घास से बनी कलाकृतियां, फसाद लाइटिंग, पिलर और वॉल पेंटिंग की जा रही है. शुरुआती तौर पर 35-50 यू टर्न और 41- 50 यू टर्न सहित 6 स्थानों पर एनिमल वायर फैमिली बनाई जा रही है.