नोएडा में प्रदूषण फैलाने वाली संस्थाओं पर प्राधिकरण और UPPCB की बड़ी कार्रवाई - नोएडा प्राधिकरण
नोएडा में प्रदूषण की रोकथाम के लिए नोएडा प्राधिकरण लगातार कार्रवाई कर रहा है, जिसमें प्राधिकरण ने प्रदूषण फैलाने वाली संस्थाओं पर 29 लाख 8 हजार रुपये का जुर्माना लगाया.
नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्राधिकरण और UPPCB की नोएडा इकाई लगातार कार्रवाई कर रहा है. दोनों विभाग GRAP (ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान) की अनदेखी और प्रदूषण फैलाने वाली संस्थाओं पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. नोएडा प्राधिकरण ने 29 लाख 8 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की नोएडा इकाई ने 1 लाख 70 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. कुल 30 लाख 78 हजार रुपये का जुर्माने की कार्रवाई की गई है. इसके अलावा मैकेनिकल स्वीपिंग और मुख्य मार्गों पर पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है.