दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा प्राधिकरण और UPPCB की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 5 लाख का लगाया जुर्माना - उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

नोएडा में प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. प्राधिकरण के वर्क सर्किल नियमों की अनदेखी करने वाले संस्थाओं पर कार्रवाई कर रहे हैं. अब तक विभिन्न संस्थाओं पर 5 लाख 80 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है.

Noida Authority and UPPCB imposed 5 lakh fine on various institutions for pollution
नोएडा में प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Oct 22, 2020, 10:17 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाःनोएडा में प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्राधिकरण और UPPCB की नोएडा इकाई लगातार कार्रवाई कर रहा है. दोनों विभाग GRAP (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) की अनदेखी और प्रदूषण फैलाने वाली संस्थाओं पर लगातार कार्रवाई कर रहा हैं. नोएडा प्राधिकरण ने 4 लाख 8 हज़ार 500 रुपये का जुर्माना लगाया और उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की नोएडा इकाई ने 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा मैकेनिकल स्वीपिंग और मुख्य मार्गों पर पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है.

नोएडा में प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई.
एक्शन में प्राधिकरण

नोएडा प्राधिकरण ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के प्रावधानों के अंतर्गत लगातार कार्रवाई कर रहा है. प्राधिकरण के वर्क सर्किल नियमों की अनदेखी करने वाले संस्थाओं पर कार्रवाई कर रहे हैं. इसी क्रम में नोएडा प्राधिकरण ने प्रदूषण फैलाने वाले साइट का निरीक्षण किया और उन पर कार्रवाई भी की. प्राधिकरण ने गुरुवार के दिन 4 लाख 8 हज़ार 500 रुपये का अर्थदंड लगाया है. इसके अलावा प्राधिकरण लगातार मुख्य मार्गों पर टैंकरों से छिड़काव कर रहा है. 110.060 किलोमीटर रोड पर पानी का छिड़काव कराया गया है.





UPPCB ने की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. GRAP के नियमों का पालन करने के लिए विभाग की टीम ने कई निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया है. इसी कड़ी में UPPCB ने सेक्टर 112,सेक्टर 116 पर 30 हज़ार और 20 हज़ार जुर्माना लगाया और सेक्टर 63 में अथॉरिटी के एक वेंडर पर 50 हज़ार का जुर्माना लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details