दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा प्राधिकरण का चला बुलडोजर, 8 हजार वर्ग मीटर जमीन कब्जा मुक्त - नोएडा प्राधिकरण ने जमीन कराई कब्जा मुक्त

नोएडा प्राधिकरण की भू-माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. बीते 1 हफ्ते से नोएडा प्राधिकरण शहर के अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर रही है.

noida authority action against land mafia in noida
भू-माफियाओं के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Apr 6, 2021, 10:34 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा प्राधिकरण की भू-माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को प्राधिकरण ने सेक्टर 81 में खसरा नंबर 103 और खसरा नंबर 104 में अवैध कब्जे को ध्वस्त किया है. कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण के अधिकारियों को विरोध का सामना करना पड़ा. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसबल ने लोगों को शांत कराया और कार्रवाई जारी रखी.

नोएडा प्राधिकरण का चला बुलडोजर, 8 हजार वर्ग मीटर जमीन कब्जा मुक्त

ये भी पढ़ें :नोएडा प्राधिकरण का चला बुलडोजर, 85 करोड़ रुपये की जमीन कब्जा मुक्त

अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ विशेष अभियान

प्राधिकरण ने तकरीबन 8 हजार वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराई. उसकी कीमत 45 करोड़ रुपये आंकी गई है. नोएडा प्राधिकरण के कार्रवाई के दौरान भूलेख विभाग, वर्क सर्कल और पुलिसबल मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें :नोएडा प्राधिकरण: मुख्य कार्यपालक अधिकारी की जल संकट को लेकर समीक्षा बैठक

नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के आदेशों पर अवैध कब्जा धारकों, अवैध बिल्डिंग निर्माण के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. बीते 1 हफ्ते से नोएडा प्राधिकरण शहर के अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details