दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

एक्शन के मूड में नोएडा प्राधिकरण 4 मंजिला इमारत में से तीन फ्लैट को गिराया - नोएडा प्राधिकरण की कार्रवाई

नोएडा प्राधिकरण की अवैध तरीके से फ्लैट बनाने वाले के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. नोएडा प्राधिकरण शहर के अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर रही है.

action against builder
नोएडा प्राधिकरण

By

Published : Sep 5, 2021, 10:08 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 9:15 AM IST

नई दिल्ली /नोएडा :नोएडा प्राधिकरण की भू-माफियाओं और अवैध तरीके से फ्लैट बनाने के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में रविवार को प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 78 में 3 फ्लैटों को गिराने का कार्य किया गया. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे.

मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा दिए गये निर्देशों पर रविवार को नोएडा के सेक्टर-78 स्थित Assotech बिल्डर द्वारा स्टिल्ट फ्लोर में बनाये गये चार फ्लैट्स में से तीन फ्लैट्स को नोएडा प्राधिकरण द्वारा धवस्त कर दिया गया. ध्वस्तीकरण पुलिस बल के सहयोग से नियोजन विभाग के कर्मियों की उपस्थिति में किया गया. अवशेष निर्माण को सोमवार को ध्वस्त किया जायेगा.

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि जिस भी बिल्डर द्वारा अवैध तरीके से कहीं पर भी कोई निर्माण किया जाएगा, चाहे वह फ्लैट हो,अपार्टमेंट हो या दुकान हो संज्ञान में आते ही उस पर कार्रवाई की जाएगी और उसे ध्वस्त किया जाएगा.

Last Updated : Sep 16, 2021, 9:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details