दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: बिना मास्क के ARTO ऑफिस में एंट्री नहीं, बसें की गईं सैनेटाइज

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नोएडा में एआरटीओ विभाग बसों को सैनेटाइज कर रहा है. साथ ही विभाग ने ऑफिस में एंट्री के वक्त मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. एआरटीओ विभाग ने स्वास्थ विभाग की टीम के साथ मिलकर पूरे ऑफिस को सैनिटाइज किया है.

ARTO office sanitization work
ARTO ऑफिस में सेनेटाइजेशन

By

Published : Mar 21, 2020, 9:14 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:कोरोना वायरस अब लोगों के लिए एक बड़ी महामारी बनकर सामने आता दिखाई दे रहा हैं. जिसे लेकर देखा जाए तो बीमारी से लोग इतना परेशान नहीं है. जितना अफवाहों से परेशान चल रहे हैं.

ARTO ऑफिस को सैनेटाइज किया गया

इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए प्राइवेट से लेकर सरकारी विभाग तक को सैनेटाइज किए जाने का काम किया जा रहा है. वहीं अब एआरटीओ और रोडवेज विभाग ने भी इस बीमारी को लेकर अपने विभाग को अलर्ट पर रखा है.

एआरटीओ विभाग ने मास्क लगाना अनिवार्य किया

एआरटीओ विभाग में बिना मास्क लगाए जाने पर रोक लगाई गई है. वहीं रोडवेज विभाग अपनी सभी बसों को सैनेटाइज करने में लगा हुआ है. एआरटीओ विभाग ने स्वास्थ विभाग की टीम के साथ मिलकर पूरे कार्यालय को सैनेटाइज किया है.

एआरटीओ विभाग में हर तरह से छिड़काव किया गया है. साथ ही वहां पर मास्क रखे गए हैं. जिसे लगाकर एआरटीओ विभाग में जाना अनिवार्य किया गया है. बिना मास्क लगाए कोई भी व्यक्ति एआरटीओ विभाग में गया, तो उसकी एंट्री नहीं होगी. वहीं मास्क लगाना अनिवार्य करने के साथ ही गेट पर पुलिस बल लगाए गए हैं. ताकि हर कोई मास्क लगाकर कार्यालय के अंदर जाए.

बसें सैनेटराइज की गई
तमाम विभागों के बाद अब सबसे महत्वपूर्ण विभाग परिवहन विभाग यानी रोडवेज विभाग ने यात्रियों को कोरोना वायरस से बचाए जाने के लिए काम शुरू कर दिया है. रोडवेज विभाग अपनी सभी बसों को सैनेटाइज करने का काम कर रहा है. बसों को सैनेटाइज करने के बाद ही उसमें यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details