नई दिल्ली:अनलॉक-4 में मेट्रो संचालन शुरू हो गया है. नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एक्वा रूट का संचालन शुरू किया है. एक्वा रूट पर 21 मेट्रो स्टेशन है. कोरोना संक्रमण के चलते मेट्रो सेवाएं 170 दिन बाद शुरू कर दी गई है.
एनएमआरसी (NMRC) ने सुबह 7 से 11 और शाम 5 से 9 बजे तक मेट्रो चलाने का निर्णय लिया है. यात्रियों की संख्या बढ़ने पर धीरे-धीरे मेट्रो संचालन का टाइम बढ़ाने का निर्णय लिया जाएगा. मेट्रो संचालन के दौरान बॉडी टेंपरेचर, थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का खास तौर पर ख्याल रखा गया है.
नियमों का पालन जरूरी
NMRC मेट्रो सुरक्षा एडिशनल SP राम मोहन सिंह ने बताया कि नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन का संचालन केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक किया जा रहा है. राज्य सरकार से भी दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्य उद्देश्य ये है कि किसी भी दशा में कोई भी संक्रमित मेट्रो में सफर ना कर सके. इसके लिए तमाम इंतजाम भी किए गए हैं. स्क्रीनिंग, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सख्ती से करवाया जा रहा है. कोरोना संकट के दौरान यात्रियों से कम सामान लाने की अपील की गई है.
15 मिनट के अंतराल में आएगी मेट्रो