दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बेहद खराब श्रेणी में पहुंचा नोएडा और ग्रेटर नोएडा का AQI, स्थिति चिंताजनक

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का ग्राफ लगातार बढ़ता रहा, नोएडा और ग्रेटर नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है. नोएडा का वायु प्रदूषण सूचनांक 420 और ग्रेटर नोएडा का वायु प्रदूषण सूचनांक 412 दर्ज किया गया है. बढ़ता एक्यूआई लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.

Noida and Greater Noida's AQI reached very poor category
बेहद खराब श्रेणी में पहुंचा नोएडा और ग्रेटर नोएडा का AQI

By

Published : Jan 19, 2021, 11:54 AM IST

Updated : Jan 19, 2021, 12:51 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली से भी ज्यादा प्रदूषित ग्रेटर नोएडा है. ग्रेटर नोएडा में दो स्टेशन यूपीपीसीबी (उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) ने लगाए हैं, जिसमें नॉलेज पार्क-III में एयर क्वालिटी इंडेक्स 416 दर्ज़ और नॉलेज पार्क-V का एयर क्वालिटी इंडेक्स 409 दर्ज किया गया है. पिछले हफ्ते के मुकाबले प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. माना जा रहा है वायु की रफ्तार थमने से प्रदूषण का स्तर बढ़ा है.

बेहद खराब श्रेणी में पहुंचा नोएडा और ग्रेटर नोएडा का AQI

नोएडा में दर्ज AQI

नोएडा में UPPCB ने 4 स्टेशन ने इंस्टॉल किए हैं. जिसमें सेक्टर 62 स्टेशन का AQI 390, सेक्टर 125 में 420 AQI, सेक्टर 1 में 430 AQI और सेक्टर 116 का स्टेशन पर 438 AQI दर्ज किया गया है.

डार्क रेड जोन में AQI

हवा की रफ्तार थमने से उद्योग और वाहनों से निकलने वाले धुएं का असर धुंध के रूप में देखने को मिलता है. ग्रेटर नोएडा और नोएडा में कई जगह शाम होने से पहले ही स्मॉग के रूप में धुंध छा जाता है. प्राधिकरण और UPPCB ग्रेप की अनदेखी पर लगातार कार्रवाई भी कर रही है. डॉक्टर की सलाह के मुताबिक बुजुर्ग, बच्चे, ह्रदय रोगी सहित अस्थमेटिक मरीज़ों को विशेष सावधानी बरतनी होगी.

Last Updated : Jan 19, 2021, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details