नई दिल्ली/गाजियाबादः बीते कई दिनों से हो रही भारी बारिश को देखते हुए शुक्रवार के बाद अब शनिवार को भी गाजियाबाद में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के सभी स्कूलों को बंद (schools will closed on Saturday due to heavy rains) करने का आदेश जिला प्रशासन ने जारी किया है. अब 24 सितंबर को गाजियाबाद के कक्षा 1 से लेकर 8 तक सभी के स्कूल बंद रहेंगे.
गाजियाबाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्र द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि भारी बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिसको मद्देनजर रखते हुए शनिवार को जिले के कक्षा 1 से लेकर 8 तक की मान्यता प्राप्त, परिषदीय, प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय में अवकाश घोषित किया गया है. सभी स्कूलों को आदेश का सख्ती से पालन करने के लिए निर्देशित किया गया है.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्र द्वारा जारी किए गए आदेश
वहीं, गौतमबुद्ध नगर में भी शनिवार को क्लास वन से 8 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. जिले में पिछले दो दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने आदेश जारी कर स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं. इससे पहले 23 सितंबर को भी स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किए गए थे.
गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जारी किए आदेश ये भी पढ़ेंः दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के बीच ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है कि 25 सितंबर तक एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. भारी बारिश की वजह से बच्चों को स्कूल आने में हो रही परेशानियों को देखते हुए आदेश जारी किया है.