दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जहरीली हुई नोएडा की हवा, डॉक्टर ने कहा- बाहर निकलने से पहले N-95 मास्क लगाएं - क्वालिटी इंडेक्स

डॉक्टर सुधीर ने ज्यादा से ज्यादा मास्क इस्तेमाल करने की सलाह दी है. साथ ही उन्होंने N-95 मास्क इस्तेमाल करने को कहा है.

noida air quality is very poor

By

Published : Oct 29, 2019, 8:25 PM IST

Updated : Oct 29, 2019, 11:59 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: हाई टेक नोएडा में सांस लेना भी दुश्वार होने लगा है. दिवाली के बाद नोएडा की हवा जहरीली हो चुकी है. क्वालिटी इंडेक्स खतरे के निशान को पार कर चूका है. हाल ये है कि हॉस्पिटल में दमा के मरीजों की कतारें लगने लगी है.

जहरीली हुई नोएडा की हवा
कैलाश हॉस्पिटल के सीनियर चिकित्सक डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने बताया कि अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, COPD के मरीजों की तकलीफ बढ़ गई है. अस्थमा मरीजो की तबीयत में लगातार गिरावट देखने को मिल रहै है. प्रदूषण के साथ खांसी और सांस लेने की समस्या बढ़ रही है. उन्होंने अपील भी करते हुए आम जनता से कहा है कि सुबह वॉक पर कम निकलें क्योंकि सुबह का प्रदूषित हवा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.
N-95 मास्क


'N95 मास्क का इस्तेमाल'
डॉक्टर सुधीर ने ज्यादा से ज्यादा मास्क इस्तेमाल करने की सलाह दी है. साथ ही उन्होंने N-95 मास्क इस्तेमाल करने को कहा है.

Last Updated : Oct 29, 2019, 11:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details