नई दिल्ली/नोएडाःनोएडा में गाड़ी की पार्किंग की समस्या हाेती है. सोसाइटी में भी यह समस्या आ रही है. इस समस्या काे लेकर अक्सर मारपीट की नाैबत आ जाती है. ऐसा ही कुछ नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 78 स्थित एक सोसाइटी में देखने को मिला. यहां एक लड़की द्वारा एक कार पर डंडे से वार करके तोड़फोड़ कर रही थी. मौके पर मौजूद लोगों ने लड़की द्वारा की गई तोड़फोड़ का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
नाेएडाः साेसाइटी में पार्किंग को लेकर विवाद के बाद लड़की ने कार काे ताेड़ा - नाेएडा वीडियाे वायरल
नोएडा के थाना 113 इलाके के अंतरिक्ष गोल्फ व्यू सेक्टर 78 के अपार्टमेंट में पार्किंग के विवाद में एक लड़की ने कार को रोड से तोड़ दिया. इसका वीडियो वायरल हाेने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
लड़की ने कार काे ताेड़ा
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई. दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया. जहां घटना के संबंध में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर दोनों तरफ से सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है.