नई दिल्ली/नोएडा :गौतमबुद्ध नगर प्रशासन (Gautam Buddha Nagar Administration) पहली बार रेरा से संबंधित बिल्डरों की कुर्क की गई संपत्ति (Attached property of builders) की ई नीलामी करने जा रहा है. ये संपति लगभग तीन अरब के करीब है. नीलामी 3 नवंबर को होगी. इसकी विस्तृत जानकारी गौतमबुद्ध नगर जनपद की अधिकारिक वेबसाइट पर छह अक्टूबर से उपलब्ध होगी. इसमें कोई भी भाग ले सकता है.
एसडीएम (फाइनेंस एंड रिवेन्यू) वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश रेरा के तहत रिकवरी सर्टिफिकेट के करीब 1400 करोड़ रुपए विभिन्न बिल्डरों पर बकाया है. दादरी और सदर तहसील की टीम अब तक करीब 400 करोड़ रुपए बिल्डरों की संपत्ति कुर्क कर चुकी है, लेकिन नीलामी न हो पाने के कारण बकाया रकम की वसूली नहीं हो पा रही थी. जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश सरकार ने ई-नीलामी की मंजूरी दी है. इसके बाद प्रशासन बिल्डरों की कुर्क की गई संपत्तियों की नीलामी करने जा रहा है.
बिल्डरों की जब्त संपत्ति की पहली बार ई नीलामी करेगा नोएडा प्रशासन, तीन अरब है कीमत
नोएडा प्रशासन (Noida Administration) बिल्डरों की जब्त संपत्ति की प्रदेश में पहली बार ई नीलामी करेगा. इसकी कीमत लगभग तीन अरब बताई जा रही है. जिला प्रशासन ने बिल्डरों की संपत्ति की ई-नीलामी की तैयारी पूरी कर ली है. अधिकारिक वेबसाइट पर सभी जानकारियां होगी. इसमें कोई भी शामिल हो सकता है. noida administration to conduct e auction
ये भी पढ़ें :राजस्व बकाया न देने पर बिल्डर ऑफिस को नोएडा प्रशासन ने किया सील
यूपी रेरा ने बिल्डरों को कई बार मौका दिया कि वह बकाया जमा कर दे, लेकिन बिल्डरों ने यूपी रेरा के नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया, जिसके कारण उनके खिलाफ कुर्की के आदेश जारी हुए. जिन पर दादरी तहसील व सदर तहसील के द्वारा बड़ी संख्या में संपत्तियां कुर्क की गई. लेकिन उन संपत्तियों की नीलामी न होने के कारण बकाया धन नहीं मिल रहा था, जिसको लेकर यह कार्रवाई सरकार के आदेश पर प्रशासन और यूपी रेरा कर रहे हैं.