दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: इलाज में आए दिक्कत तो ये नंबर करें डायल, न उठने पर यहां करें शिकायत... - नोएडा कोरोना अस्पताल नंबर

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए नोएडा जिला प्रशासन की ओर से जिले में 94 अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है, ताकि पब्लिक को उनके सवाल और जरूरतों के जवाब मिल सके.

noida administration released corona contact number
नोएडा जिला प्रशासन

By

Published : Apr 21, 2021, 1:19 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः देश में कोरोना का कहर जारी है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए शासन की ओर से जिम्मेदारों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है. नोएडा जिला प्रशासन की ओर से जिले में 94 जिम्मेदार स्तर के अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है, ताकि पब्लिक को उनके सवाल और जरूरतों के जवाब मिल सकें.

कोरोना मरीजों के लिए नोएडा प्रशासन जारी किया नंबर

ईटीवी भारत शहरवासियों से अपील करता है कि परेशान बिल्कुल न हों. दिए गए नंबरों को डायल कर समस्या का समाधान पूछें और अगर मदद नहीं मिलती तो ट्विटर के माध्यम से @DeptGbn, @dmgbnagar, @PankajSinghBJP, @DhirendraGBN को शिकायत कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः-जानिए दिल्ली के इन बड़े अस्पतालों में कितना बचा है ऑक्सीजन


कोविड कमांड एंड कंट्रोल रूमः-

  • इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल रूम- (चिकित्सीय नोडल अधिकारी) डॉ. सुनील दोहरे (8920993694) और डॉ. ललित (8433257456) और (प्रशासनिक नोडल अधिकारी) गुंजन सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट (8920993694) और दिनेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर (6393810004)
  • बेड एक्सटेंशन/अवैलबिलिटी हॉस्पिटल- (चिकित्सीय नोडल अधिकारी) डॉ चंदन सोनी, ACMO (9868585986), (प्रशासनिक नोडल अधिकारी), पीके श्रीवास्तव, DFO (9958106207)
  • पेशेंट एलोकेशन एंड एडमिशन- (चिकित्सीय नोडल अधिकारी), डॉ. सुनील दोहरे (8920993694), (प्रशासनिक नोडल अधिकारी) गजेंद्र कुमार, डिप्टी कलेक्टर (9958520967), जीत सिंह, तहसीलदार (9910309348)
  • ऑक्सीजन/मेडिसिन- (चिकित्सीय नोडल अधिकारी) डॉक्टर श्वेता (9560405045), (प्रशासनिक नोडल अधिकारी) प्रसून द्विवेदी, SDM सदर (9971379220), वैभव बब्बर, ड्रग इंस्पेक्टपर (9818076969), संजय कुमार सिंह , डिप्टी कलेक्टर, (9560436437)
  • टेस्टिंग/सैम्पलिंग- (चिकित्सीय नोडल अधिकारी) डॉ. संजीव मांगलिक, ACMO (9837016375), डॉ टीकम सिंह, SMO (9650826925), (प्रशासनिक नोडल अधिकारी) रनवीर सिंह, तहसीलदार (08445868329)
  • सैनिटाइजेशन - (चिकित्सीय नोडल अधिकारी), डॉ. राजेश शर्मा, DMO (9411642468), (प्रशासनिक नोडल अधिकारी) एससी मिश्र, DGM, नोएडा (9205691008), केआर वर्मा, DGM, ग्रेनो (9582793069), राजेंद्र भाटी, DGM, युमना अथॉरिटी (9871090092)


    दो MLA भी बने मददगार

इस दौरानजिले के कुछ नेता भी देवदूत बनकर सामने आए हैं. ट्विटर के माध्यम से @PankajSinghBJP, @DhirendraGBN लोगों को लगातार मदद कर रहे हैं. लोगों की मदद के लिए तत्पर नोएडा BJP विधायक पंकज सिंह और जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह लगातार ट्विटर के माध्यम से लोगों को बेड, ऑक्सीजन, रेमिडिसीवीर इंजेक्शन पहुंचा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details