नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के परी चौक के पास बने शेल्टर होम में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. दरअसल जिला प्रशासन के अधिकारी ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़वाते नजर रहे हैं.
ग्रेटर नोएडा: प्रशासन नहीं करा रहा नियमों का पालन! सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - गौतमबुद्ध नगर
गौतमबुद्ध नगर से प्रवासी मजदूरों को पश्चिम बंगाल, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जाने के लिए बसों के माध्यम से भेजे जा रहे हैं. बसों में बैठे है 70 से 80 प्रवासी मजदूर, जबकि एक बस में सिर्फ 25 यात्रियों के बैठने की ही इजाजत है.
कोरोना से जंग
बस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है
दरअसल गौतमबुद्ध नगर से प्रवासी मजदूरों को पश्चिम बंगाल, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जाने के लिए बसों के माध्यम से भेजे जा रहे हैं. बसों में बैठे है 70 से 80 प्रवासी मजदूर, जबकि एक बस में सिर्फ 25 यात्रियों के बैठने की ही इजाजत है. वहीं मजदूर का कहना है कि बस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है.
Last Updated : May 19, 2020, 8:31 PM IST