नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के सेक्टर-8, सेक्टर-9 और हरौला में लोगों द्वारा पुलिस और प्रशासन के समझाने के वावजूद सोसल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था. किसी न किसी बहाने लोग घर से निकल कर मार्केट में घूमते देखे जाते थे. इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने हरौला की सब्जी मंडी खुलने का टाइम शाम की जगह सुबह कर दिया है. इसके चलते बिना काम के घर से निकल कर मटरगस्ती करने वालों पर रोक लगने के साथ ही पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पालन अब हो रहा है.
सुबह छह बजे से खरीद सकेंगे सब्जी
नोएडा शहर में देखा जाए तो सबसे ज्यादा सब्जी खरीदने और बेचने वालों की संख्या सेक्टर-5 स्थित हरौला सब्जी मंडी है. यहां पुलिस प्रशासन द्वारा शाम के समय 5 बजे से 7 बजे तक सब्जी बेचने के निर्देश दिए गए थे. इसमें लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को भी ताक पर रखकर मटरगश्ती करते देखे गए. इसलिए पुलिस ने मंडी खोलने का समय शाम से बदलकर सुबह का कर दिया है. अब सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजे तक खोली जाएगी.