दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा बृजेश हत्याकांड: Lost Lemon बार का लाइसेंस रद्द - Excise Officer Gautam Buddhanagar

नोएडा में गार्डन गैलरिया मॉल के रेस्टोरेंट Lost Lemon में सोमवार की देर रात बृजेश की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में नोएडा पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. अब पुलिस ने लोस्ट लेमन बार का लाइसेंस भी रद्द कर दिया है.

गार्डन गैलरिया
गार्डन गैलरिया

By

Published : Apr 27, 2022, 8:55 PM IST

Updated : Apr 27, 2022, 9:20 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:गार्डन गैलेरिया मॉल में स्थित एक रेस्टोरेन्ट में पार्टी करने गए एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार को जहां सात लोगों को गिरफ्तार किया, वहीं. आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोस्ट लेमन बार का लाइसेंस भी रद्द कर दिया है. आबकारी विभाग को पुलिस विभाग ने लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए पत्र भेजा था, जिसके बाद ये एक्शन लिया गया है. साथ ही मालिक को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.


जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्धनगर राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि 25 अप्रैल को गार्डन गलेरिया स्थित शॉप नंबर-333 एवं 334, द्वितीय तल में संचालित रेस्टोरेन्ट स्पेल बाउण्ड (लोस्ट लेमन) बार और रेस्टोरेन्ट में कर्मचारी/निजी सुरक्षाकर्मी द्वारा ग्राहक ब्रजेश राय से बिल के भुगतान को लेकर हुए झगड़े में स्पेल बाउण्ड (लोस्ट लेमन) बार एवं रेस्टोरेन्ट के कर्मचारी/निजी सुरक्षाकर्मी द्वारा ब्रजेश राय की पीट-पीट कर हत्या सम्बन्धित प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर/लाईसेंस प्राधिकारी, गौतमबुद्धनगर द्वारा बार अनुज्ञापन को बुधवार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए बार के मालिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

लॉस्ट लेमन बार का लाइसेंस रद्द
आबकारी अधिकारी


प्रशासन और पुलिस विभाग के सूत्रों की मानें तो गार्डेन गैलरिया में चलने वाले लोस्ट लेमन बार में तमाम अनियमितताएं थी, जिसे नजरअंदाज करके आबकारी विभाग बिना किसी कार्रवाई के बार को चलने दिया गया था. 25 अप्रैल की घटना के बाद जब मामला तूल पकड़ा तब कहीं जाकर आबकारी विभाग हरकत में आया और पुलिस विभाग की रिपोर्ट देने के बाद बार का लाइसेंस निरस्त किया गया है.

बार का लाइसेंस रद्द
कॉपी
पूछताछ जारी
मृतक बृजेश

बताया जा रहा है कि बार का मालिक मुरादाबाद निवासी रघुराज सिंह है, जिसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. बाढर में बिना वेरिफिकेशन के कर्मचारियों के साथ ही प्राइवेट सुरक्षाकर्मी भी रखे गए थे, जिन्होंने बृजेश को पीट पीट कर मार डाला. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, दो फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें:नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल हत्या मामले में अब तक सात लोग गिरफ्तार, दो फरार

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Apr 27, 2022, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details