दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: एसीपी ने खुद बॉर्डर पर गाड़ियों को किया चेक, काटे गए कई वाहनों के चालान

दिल्ली पुलिस किसी भी बॉर्डर पर दिल्ली में घुसने वाले लोगों को रोक नहीं रही है, जिसके चलते लोग आसानी से दिल्ली में प्रवेश कर रहे हं जबकि नोएडा आते समय उन्हें नोएडा पुलिस का सामना करना पड़ रहा है.

ACP himself commanded, challans of many vehicles cut
एसीपी ने खुद संभाली कमान, काटे गए कई वाहनों के चालान

By

Published : May 19, 2020, 11:43 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में लॉकडाउन के चौथे फेस के दूसरे दिन का हाल यह रहा की दिल्ली से नोएडा आने वाले सभी रास्तों पर भीषण जाम का सामना लोगों को सुबह करना पड़ा. वहीं यही स्थिति शाम को फिर बन गई, जिसके बाद अपने-अपने क्षेत्र के एसीपी खुद बॉर्डर पर जाकर वाहनों को चेक करना शुरू किया. जिनके पास प्रशासन द्वारा दी गई अनुमति नहीं थी, उन वाहनों को वापस दिल्ली भेज दिया गया. वहीं उन वाहनों के चालान भी काटे गए जो मटरगश्ती करने सड़कों पर उतरे हुए थे. जिसके चलते दिल्ली से आने वाले सभी बॉर्डर पर लंबा जाम घंटों देखा गया. वहीं पब्लिक पुलिस से झड़प करने में लगी रही कि वह सुबह आसानी से दिल्ली में चली गई अब वापस आने में क्यों रोका जा रहा है.

एसीपी ने खुद संभाली कमान, काटे गए कई वाहनों के चालान
एसीपी ने संभाली कमान

नोएडा दिल्ली के सभी बॉर्डर पर सुबह इस कदर जाम लगा कि लोग घंटों गाड़ियां खड़ी कर जाम का सामना करते देखे गए. शाम को यह स्थिति पैदा ना हो जिसे देखते हुए एसीपी ने खुद ही बॉर्डर पर पहुंचकर गाड़ियों को चेक करना शुरू किया. जो प्रशासन द्वारा दी गई अनुमति के अनुरूप या शासन की दी गई गाइडलाइन के तहत आ रहे थे उन्हें नोएडा में प्रवेश दिया गया. वही जो मटरगश्ती करने या बिना काम के नोएडा में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे उन्हें नोएडा पुलिस ने वापस दिल्ली भेज दिया. इसके साथ ही कुछ ऐसे लोग रहे जो पुलिस से काफी देर तक इस बात के लिए बहस करते रहे कि उन्हें नोएडा में प्रवेश दिया जाए, क्योंकि वह सुबह आसानी से दिल्ली में चले गए थे. आपको बता दें कि देखा गया कि दिल्ली पुलिस किसी भी बॉर्डर पर दिल्ली में घुसने वाले लोगों को रोक नहीं रही, जिसके चलते लोग आसानी से चले जा रहे हैं पर आते समय उन्हें नोएडा पुलिस का सामना करना पड़ रहा है.


प्रशासन का कहना

लॉकडाउन को लेकर गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन का कहना है कि कोविड-19 महामारी को किसी भी हाल में बढ़ने नहीं देना है. चौथे फेज का लॉकडाउन लागू होने के साथ ही पुराने सभी नियम लागू रहेंगे. जो बॉर्डर से नोएडा में प्रवेश करेगा उसके पास प्रशासन द्वारा दी गई अनुमति होना अनिवार्य है. दिल्ली या किसी भी बॉर्डर से नोएडा में आने वालों में खासकर मीडिया, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी के साथ ही वही लोग आएंगे जिन्हें प्रशासन ने पास जारी किया होगा अन्यथा उसे वापस भेज दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details