नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना महामारी के दौरान पुलिस द्वारा प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए आम जनता का मास्क न लगाने या नियम का पालन न करने पर चालान कर दंडित किया जाता है, पर यह पहली बार हुआ है कि किसी पुलिस वाले के द्वारा किसी पुलिसकर्मी का सही तरीके से मास्क न लगाए जाने पर चालान काटा गया हो. यह मामला नोएडा के सेंट्रल जोन का है , जहां एक मुख्य आरक्षी द्वारा सही तरीके से मास्क न लगाए जाने पर एसीपी सेंट्रल जोन प्रथम द्वारा हजार रुपए का चालान कर उसे दंडित करने का काम किया गया है. पुलिस विभाग ने इस चालान की कार्रवाई से यह भी संदेश देने की कोशिश किया है कि जो भी नियम तोड़ेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
सिपाही का काटा एक हजार का चालान
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर (gautam budh nagar police) में पुलिस आयुक्त आलोक सिंह (Police Commissioner Alok Singh) के निर्देशानुसार कोविड -19 प्रोटोकाॅल के अनुपालन कराने हेतु पुलिस द्वारा संघन चैकिंग अभियान चलाये जा रहें हैं. अभियान के इसी क्रम में ड्यूटी पर तैनात मुख्य आरक्षी द्वारा सही ढंग से मास्क न लगाने पर, सहायक पुलिस आयुक्त सेंट्रल नोएडा प्रथम अब्दुल कादिर (ACP Abdul Qadir) ने मुख्य आरक्षी मनोज कुमार का 1000 रूपये का चालान कर दण्डित किया. इस कार्यवाही का स्पष्ट संदेश है कि कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन केवल नागरिकों के लिए ही नहीं बल्कि पुलिसकर्मियों के लिए भी आवश्यक है और कोई भी इन नियमों का उल्लंघन करेगा वो जुर्माने से दण्डित होगा.