नोएडा: 24 घंटे में 123 नए कोरोना संक्रमित, 1 की मौत - इन्फ्लुएंजा मरीज आइसोलेट नोएडा
गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 123 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में कुल कोरोना संक्रिमतों की संख्या 22,592 हो गई है. जिसमें 21,317 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका और 1193 एक्टिव मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
![नोएडा: 24 घंटे में 123 नए कोरोना संक्रमित, 1 की मौत Noida: 123 new corona infected in 24 hours, 1 dead](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9707000-thumbnail-3x2-mm.jpg)
नोएडा में कोरोना मरीजों का आकंड़ा रोजाना बढ़ रहा
नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 123 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में कुल कोरोना संक्रिमतों की संख्या 22,592 हो गई है. जिसमें 21,317 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका और 1193 एक्टिव मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. कोविड-19 से संक्रमित लोगों के मरने वालों की संख्या बढ़कर 82 हो गई है. ट्रैक, टेस्ट और ट्रीट पर काम किया जा रहा है, ताकि जल्द कोरोना के बढ़ रहे कोरोनो के मामलों पर अंकुश लगाया जा सके.
नोएडा में कोरोना मरीजों का आकंड़ा रोजाना बढ़ रहा