नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा के रईसजादों का नशे में धुत होकर पुलिस चौकी के बाहर गाड़ी की छत पर चढ़कर डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है. नशे में धुत इलाके के कई युवकों ने तेज म्यूज़िक पर थाने के बाहर जमकर डांस किया. किसी ने वीडियो बनाकर इसे वायरल कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
नोएडा के थाना सेक्टर 113 पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर रात्रि में शराब का सेवन करके सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी.
रईसजादों ने नोएडा में थाने के बाहर हाई म्यूजिक पर किया डांस, वीडियो वायरल होने पर आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने आरोपियों अजीत पुत्र अरूण कुमार निवासी राजनगर एक्सटेशन गाजियाबाद, अमृत राज पुत्र अमर प्रधान निवासी मण्डावली नई दिल्ली, मयंक पुत्र जग्गी निवासी मैक्स विलिस ज्वाइंट क्रिसिटन सेक्टर- 75, सुनील ओझा पुत्र सुरेन्द्र ओझा और गौरव दत्ता पुत्र प्रदीप दत्ता निवासी अजनारा जैनिक्स क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की है. इसके साथ ही आरोपियों की गाड़ी को भी पुलिस ने सीज कर दिया है.
रईसजादों ने नोएडा में थाने के बाहर हाई म्यूजिक पर किया डांस, वीडियो वायरल होने पर आरोपी गिरफ्तार इसे भी पढ़ें : चाेरी का माेबाइल फाेन खरीदने के मामले में पांच आराेपी गिरफ्तार
शराब के नशे में कार की छत पर तेज म्यूजिक पर डांस करने वाले पांच रईसजादों की गिरफ्तारी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पुलिस चौकी के गेट के बाहर गाड़ी खड़ी करके तेज म्यूजिक बजाकर हंगामा और डांस कर रहे थे. जिसके बाद सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है.