दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: बीते 24 घंटे में कोरोना का कोई नया केस नहीं, एक मरीज हुआ डिस्चार्ज - नोएडा कोरोना केस

गौतमबुद्धनगर में बीते 24 घंटे में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. हालांकि जिले में अभी कुल आठ कोरोना संक्रमित हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

एक मरीज हुआ डिस्चार्ज
एक मरीज हुआ डिस्चार्ज

By

Published : Nov 29, 2021, 10:48 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्धनगर में बीते 24 घंटे में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. इसके अलावा एक मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुआ है. यूपी के 75 जिलों में गौतमबुद्धनगर दूसरे नंबर पर है. यहां पहले नंबर पर राजधानी लखनऊ है.


कोविड-19 महामारी के मामले में गौतमबुद्धनगर जनपद में सोमवार को कोरोना का एक भी पेशेंट सामने नया नहीं आया है. वहीं एक मरीज अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज हुआ है. जिले में अब तक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 62 हजार 940 हो गई है. राहत की बात यह भी है कि इस दौरान जिले में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की जान नहीं गई है. जिले में अब तक कुल 647 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है. वहीं जिले में आठ लोग कोरोना संक्रमित हैं, जिनका अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में डेंगू के मामले आठ हजार के पार, छह साल में सबसे खराब हाल

कोविड-19 महामारी के संबंध में जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील शर्मा का कहना है कि झुग्गी झोपड़ी से लेकर अपार्टमेंट तक लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. अस्पतालों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. इसके अलावा लोगों का कोरोना टेस्ट भी कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details