दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा ARTO कार्यालय में सख्ती, ऑफिस जाएं तो नियमों का करें पालन

गौतमबुद्ध नगर के सरकारी कार्यालयों में कोरोना से बचाव के लिए नियम सख्त कर दिए गए हैं. गौतमबुद्ध नगर के एआरटीओ (प्रशासन) ए.के पांडेय ने बताया कि कार्यालय परिसर में एंट्री से पहले पानी की टंकी रखी गई है. सबसे पहले हाथ धोने होंगे और फिर परिसर में एंट्री के बाद हैंड सैनिटाइज करने होंगे. उन्होंने कहा कि परिसर में एंट्री के दौरान मास्क अनिवार्य है.

no entry without mask in Noida Arto office
ARTO कार्यालय में सख्ती

By

Published : Jun 3, 2020, 2:02 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के एआरटीओ कार्यालय में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑफिस परिसर में नियम सख्त कर दिए गए हैं. नोएडा के सेक्टर-33 एआरटीओ कार्यालय में एंट्री के दौरान मास्क और आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य कर दी गई है.

नोएडा ARTO कार्यालय में सख्ती

मास्क के बिना एआरटीओ ऑफिस में एंट्री बैन है. एआरटीओ परिसर में अधिकारियों के कमरे में खासतौर पर शीशे की शील्ड लगा दी गई है. ताकि 2 गज की दूरी का पालन हो सके.

कोरोना से बचाव के इंतजाम

गौतमबुद्ध नगर के सरकारी कार्यालयों में कोरोना ने दस्तक दी, ऐसे में सरकारी कार्यालय में नियम सख्त कर दिए गए हैं. गौतमबुद्ध नगर के एआरटीओ (प्रशासन) ए.के पांडेय ने बताया कि कार्यालय परिसर में एंट्री से पहले पानी की टंकी रखी गई है. सबसे पहले हाथ धोने होंगे और फिर परिसर में एंट्री के बाद हैंड सैनिटाइज करने होंगे.

उन्होंने कहा कि परिसर में एंट्री के दौरान मास्क अनिवार्य है. बिना एंट्री नहीं दी जाएगी. वहीं ज्यादा भीड़ लगे इसका ध्यान रखते हुए त्रिपाल की व्यवस्था भी की जा रही है. ताकि लोग धूप में परेशान ना हो. अधिकारी ने कार्यालय पहुंचने लोगों से अनुमति करते हुए कहा कि ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद दिए गए टाइम स्लॉट पर ही कार्यालय पहुंचे.


मिरर शील्ड

एआरटीओ कार्यालय में आकर्षण का केंद्र एक मिरर शील्ड बनी हुई है. सभी पब्लिक डीलिंग स्पॉट्स पर मिरर शील्ड लगाया गया है. अधिकारियों के कमरों में शीशे की शील्ड लगाई गई है, ताकि 2 गज की दूरी का पालन हो सके. बिना मास्क पहुंच रहे लोगों को लौटाया भी जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details