दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लॉकडाउन: 'बिना परमिट गौतमबुद्ध नगर में गाड़ियों को प्रवेश नहीं' - noida delhi border news updates

गौतमबुद्ध नगर जिले के अधिकारियों का कहना है कि किसी भी हाल में कोविड-19 महामारी की बढ़ती चैन को तोड़ना है. इसके लिए लॉकडाउन को पूरी तरीके से पालन कराया जाएगा.

Gautam Budh Nagar
लॉकडाउन

By

Published : May 22, 2020, 11:20 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:लॉकडाउन के चौथे फेज को गंभीरता से पालन कराते हुए दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर पुलिस के 200 चेकिंग प्वाइंटों पर RAF पैरामिलिट्री फोर्स के साथ ही भारी संख्या में सिविल पुलिस और ट्रैफिक पुलिस लगाकर उन वाहनों को चेक करने का काम कर रही हैं.

'बिना परमिट गौतमबुद्ध नगर में गाड़ियों को प्रवेश नहीं'

जो बिना परमिट और बिना पास के नोएडा में घुसने का प्रयास बॉर्डर से कर रहे हैं, जिनके पास परमिट और पास नहीं है, उन वाहनों को वापस दिल्ली भेज दिया जा रहा है. कुछ ऐसे वाहनों को भी नोएडा पुलिस वापस कर रही है, जो बिना अनुमति बिहार और झारखंड ले जाने के नाम पर लोगों से मोटी रकम ले रही हैं.


बिना परमिट गौतमबुद्ध नगर में प्रवेश नहीं

गौतमबुद्ध नगर जिले के अधिकारियों का कहना है कि किसी भी हाल में कोविड-19 महामारी की बढ़ती चैन को तोड़ना है. इसके लिए लॉकडाउन को पूरी तरीके से पालन कराया जाएगा. जो भी लॉकडाउन को तोड़ने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. जो भी जिले की 200 चेकिंग प्वाइंट बनाई गई हैं.

उन जगहों पर सख्ती के साथ वाहनों की चेकिंग की जा रही हैं. जो वाहन नियम का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ चालान, सीज की कार्रवाई की जाएगी. कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति या बिना पास के या बिना परमिट के गौतमबुद्ध नगर जिले में नहीं आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details