नई दिल्ली/नोएडा: नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण नोएडा का पूरा नाम है, नोएडा प्राधिकरण द्वारा विकास करने के साथ ही स्वच्छता का भी काम करने का दावा समय-समय पर करता रहता है और प्राधिकरण द्वारा जगह-जगह पर यह स्लोगन लिखा गया है 'स्वच्छ नोएडा हरित नोएडा' इस स्लोगन को पढ़ने के बाद लोग नोएडा को स्वच्छ और हरित समझने लगते हैं. पर प्राधिकरण से चंद कदम की दूरी पर स्थित हरौला गांव के बाहर बहने वाले नाले को देखा जाए तो प्राधिकरण द्वारा दिए गए स्लोगन की सच्चाई सामने नजर आती है.
हरौला के बाहर बहने वाले नाले का हाल यह है कि नाला काफी गहरा है और गंदगी, बदबू का अंबार (filth in Noida) लगा हुआ है. जिसके चलते नाले के रास्ते अपने घरों को जाने वाले हजारों परिवार प्रतिदिन जान जोखिम में डालकर आते और जाते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले की सफाई आज तक कभी नहीं हुई, अगर हुई तो कूड़ा बाहर निकाला जाता है और फिर कुछ ही समय बाद उसे नाले में वापस गिरा दिया जाता है. नाले को ढकने से लेकर सफाई तक का ध्यान आज तक प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी जहमत नहीं उठाए हैं. जिसके चलते कुछ दिनों पूर्व एक राजा नाम के युवक की मौत नाले में गिरने से हो गई थी, जिसके बाद भी प्राधिकरण एक बार भी नाले की गंदगी को संज्ञान में नहीं लिया.