दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: बेधड़क जा रहे हैं वाहन, DND पर 'दिखावे' की चेकिंग - delhi noida border

लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए दिल्ली से सटे नोएडा बॉर्डर को सील किया गया है. लेकिन इसके बावजूद भी वाहनों की आवाजाही लगातार देखी जा रही है जहां पुलिस भी सिर्फ दिखावे के लिए चेकिंग कर रही है.

No Checkin on Noida Delhi DND Border
DND पर 'दिखावे' की चेकिंग

By

Published : Jul 7, 2020, 4:39 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: अनलॉक फेज 2 की शुरुआत हो गई है. दिल्ली में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए दिल्ली से सटे नोएडा बॉर्डर को सील किया गया है. कोविड-19 से जुड़े लोग, डॉक्टर-नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और अति आवश्यक वस्तुओं को आने-जाने की ही अनुमति दी गई है. इसके बावजूद भी दिल्ली से सटे DND बॉर्डर पर वाहनों की बढ़ती आवाजाही देखी गई. लेकिन डीएनडी बॉर्डर पर पुलिस दिखावे मात्र की ही चेकिंग कर रही है.

DND पर 'दिखावे' की चेकिंग
DND बॉर्डर सील, वाहन भर रहे फर्राटा
देश भले अनलॉक 2 की तरफ बढ़ रहा है लेकिन दिल्ली-नोएडा बॉर्डर अभी पूरी तरीके से अनलॉक हैं. दिल्ली में बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए नोएडा में एंट्री नहीं दी जा रही है लेकिन डीएनडी बॉर्डर पर वाहन फर्राटा भरते हुए दिखाई दे रहे हैं. रोजाना नियमित रूप से सुबह और शाम भीषण जाम लगता है. हालांकि, पिछले हफ्ते गृहमंत्री के साथ हुई एनसीआर के मुख्यमंत्रियों की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए, लेकिन दिल्ली से सटे नोएडा के सभी बॉर्डर पूरी तरीके से सील हैं. हालाकी कागजों पर तो राहत नहीं दी गई है लेकिन हकीकत में वाहन फर्राटा भरते डीएनडी पर दिखाई दे रहे हैं.
कागजों में सील बॉर्डर
लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में दिल्ली से सटे नोएडा के सभी बॉर्डर को पूरी तरीके से सील कर दिया गया था और डॉक्टर, नर्स पैरामेडिकल स्टाफ, अति आवश्यक वस्तुओं, गुड्स करियर को ही आने जाने में की अनुमति दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details