दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

NMRC: एक्वा रूट पर होगी मेट्रो शुरू, मानने होंगे नियम वरना 'नो एंट्री'

कोरोना संक्रमण के चलते बंद पड़े मेट्रो सेवा को 7 सिंतबर से फिर शुरू की जाएगी. जिसमें एनएमआरसी सुबह 7 से 11 और शाम 5 से 9 बजे तक मेट्रो चलाने का निर्णय लिया है.

NMRC will start service on the Aqua Line from September 7
मेट्रो सेवा

By

Published : Sep 3, 2020, 4:09 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना संक्रमण के चलते बंद पड़ी मेट्रो सेवा 170 दिन बाद एक बार फिर से शुरू हो रही है. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन 7 सितंबर से एक्वा लाइन पर सर्विस शुरू करेगी. एनएमआरसी ने सुबह 7 से 11 और शाम 5 से 9 बजे तक मेट्रो चलाने का निर्णय लिया है. यात्रियों की संख्या बढ़ने पर धीरे-धीरे मेट्रो संचालन का टाइम बढ़ाने का निर्णय लिया जाएगा.

एक्वा रूट पर होगी मेट्रो शुरू
'10 सेकेंड ज़्यादा रुकेगी मेट्रो'NMRC की एमडी रितु माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा मेट्रो रेल कॉरोपोरेशन ने एक्वा लाइन के एसओपी जारी की है. जिसमें बताया गया है कि शुरुआत में मेट्रो साढ़े 7 मिनट के अंतराल के बजाय एक्वा पर 15 मिनट में मिलेगी.

इसके साथ ही हर स्टेशन पर 10 सेकंड मेट्रो ज्यादा रुकेगी, यानी कुल 30 सेकंड मेट्रो स्टेशन पर रुकेगी. एक्वा रूट पर 21 मेट्रो स्टेशन हैं, जैसे ही मेट्रो स्टेशन का एरिया कोरोना हॉटस्पॉट होगा, वहां पर मेट्रो स्टेशन के गेट बंद रखे जाएंगे. सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखने के लिए ट्रेन से पहले प्लेटफार्म पर पहले से ही मार्किंग की जा चुकी है. इसके साथ ही यात्रियों को कम सामान लेकर यात्रा करने के लिए कहा गया है.

'कंटेनमेंट जोन में नहीं रुकेगी मेट्रो'

रितु माहेश्वरी ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में मेट्रो नहीं रुकेगी, फिलहाल एक्वा रूट के 21 मेट्रो स्टेशन में कोई कंटेनमेंट जोन नहीं है. वहीं टोकन के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी स्मार्ट कार्ड धारक और टोकन की व्यवस्था की गई है. लेकिन एनएमआरसी की कोशिश रहेगी कि लोग ज्यादा से ज्यादा स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करें.

'एक्वा लाइन के यात्री ध्यान दें'

1. लॉकडाउन के दिन रविवार को 11 और 9 बजे और शाम 5 से 9 तक चलेगी.


2. मेट्रो रेल के अंदर का तापमान 24 से 30 डिग्री बनाकर रखा जाएगा.

3. यात्रियों के लिए मास्क और मोबाइल में आरोग्य सेतु एप जरूरी.

4. प्लेटफार्म काउंटर और एफसी पॉइंट पर सोशल डिस्टेंस मेंटेन हो, इसके लिए 1-1 मीटर की मार्किंग की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details