नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर-142 से बोटैनिकल गार्डन पार्क तक 'लाइट मेट्रो' चलाने की तैयारी हो रही है. एनएमआरसी अपनी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट में सामान्य मेट्रो के अलावा 'लाइट मेट्रो' का भी विकल्प प्रशासन को भेजेगी. डीपीआर तैयार होने के बाद इसे केंद्र और राज्य सरकार को भेजा जाएगा.
केंद्र को भेजी जाएगी नई DPR इस 'लाइट मेट्रो' में एक बार में तकरीबन 300 यात्री सफर कर सकेंगे. साथ ही इसकी खासियत ये है कि इसमें रबड़ के टायर होंगे. जिससे इसकी लागत में कमी आएगी.
'लाइट मेट्रो प्रोजेक्ट'
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की एमडी रितु माहेश्वरी ने बताया कि 'लाइट मेट्रो' प्रोजेक्ट की लागत भी कम होती है. लाइट मेट्रो को लेकर 2016 में एक डीपीआर बनी थी. लेकिन अब इसे नए सिरे से तैयार किया जा रहा है. केंद्र की ओर से 'लाइट मेट्रो' के विकल्प तलाशने की भी बात कही गई है. इसी कड़ी में सेक्टर-142 बोटैनिकल गार्डन के रूट पर 'लाइट मेट्रो' को विकल्प रखा जा रहा है.
छोटे रूट के लिए 'लाइट मेट्रो'
बता दें 'लाइट मेट्रो' में सामान्य मेट्रो की तुलना में कम कोच होंगे. इसमें तीन से चार कोच होते हैं. ये छोटे रुट पर चलाई जाती है. इसकी मेंटेनेंस भी काफी कम होती है.
डीपीआर केंद्र को भेजी जाएगी
हांगकांग और टर्की की तर्ज पर 'लाइट मेट्रो' का कॉन्सेप्ट दिया गया है. इस मेट्रो को लेकर डीपीआर तैयार किया जा रहा है और जल्दी से राज्य सरकार और केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.