दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: ब्लू लाइन को एक्वा लाइन से जोड़ने के लिए फ्री ई-रिक्शा सर्विस फिर शुरू - delhi metro rail corporation

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने दोबारा यात्रियों के लिए फ्री ई-रिक्शा सुविधा शुरू कर दी है. इस सर्विस को एक्वा लाइन पर नोएडा सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से ब्लू लाइन पर नोएडा सेक्टर-52 के बीच शुरू किया गया है. इससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और काफी सुविधा मिलेगी.

NMRC started free e-rickshaw service from blue to aqua line during unlock-4
ब्लू लाइन से एक्वा लाइन तक फिर शुरू हुई फ्री ई-रिक्शा सर्विस

By

Published : Sep 11, 2020, 12:23 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:यात्रियों को सहूलियत देने के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने निशुल्क ई-रिक्शा की सुविधा फिर से शुरू कर दी है. ये फ्री ई-रिक्शा सर्विस एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन नोएडा सेक्टर-51 और ब्लू लाइन मेट्रो स्टेशन सेक्टर-52 के बीच फिर से शुरू कर दी है. डीएमआरसी के स्टेशन सेक्टर-52 और एनएमआरसी के स्टेशन सेक्टर-51 के यात्रियों को ट्रेन बदलने के लिए तकरीबन 600 मीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. ऐसे में बेहतर कनेक्टिविटी और यात्रियों को सुविधा के मद्देनजर ई-रिक्शा की सुविधा फिर से शुरू कर दी गई है. सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन से यात्री एक्वा मेट्रो रूट की मदद से ग्रेटर नोएडा तक आसानी से सफर कर सकते हैं.

ब्लू लाइन से एक्वा लाइन तक फिर शुरू हुई फ्री ई-रिक्शा सर्विस

एक बार में 2 व्यक्ति बैठेंगे


एनएमआरसी की तरफ से निशुल्क शुरू किए गए रिक्शा चालकों को कोविड-19 की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई. ई-रिक्शा में एक बार में दो व्यक्तियों को ही बैठाने की अनुमति है. ई-रिक्शा चालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि वह मास्क पहनकर ही रक्षा चलाएं. एनएमआरसी के मुताबिक, यात्रियों की संख्या में रोजाना वृद्धि हो रही है. इसको ध्यान में रखते हुए निशुल्क ई-रिक्शा सेवा दोबारा से शुरू कर दी गई है.

लॉकडाउन से पहले की व्यवस्था लागू


एनएमआरसी एक्वा लाइन मेट्रो का संचालन पूर्ण रूप से शनिवार से शुरू कर दिया जाएगा. इस दौरान संचालन की व्यवस्था लागू रहेगी, जो लॉकडाउन से पहले लागू था. सोमवार से शनिवार तक सुबह 6 से रात 10 बजे तक मेट्रो का संचालन किया जाएगा और रविवार को सुबह 8 बजे से सेवा शुरू होगी रात 10 बजे अंत मेट्रो मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details