दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

NMRC की एमडी रितु महेश्वरी ने किया एक्वा मेट्रो में सफर, सवारियों से पूछे सुझाव - एनएमआरसी

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) और एनएमआरसी स्टेशनों के बीच सवारियों को आवाजाही में किसी भी प्रकार की देरी ना हो इसके लिए अन्य विकल्पों पर कार्य योजना तैयार करने के आदेश दिए गए हैं.

NMRC की एमडी रितु महेश्वरी ने किया एक्वा मेट्रो में सफर

By

Published : Sep 17, 2019, 9:15 PM IST

Updated : Sep 17, 2019, 11:53 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: NMRC यानि नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की एमडी और नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने AQUA लाइन मेट्रो का निरीक्षण किया. रितु माहेश्वरी ने सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पहुंचकर सबसे पहले निशुल्क ई-रिक्शा सेवा के पथ-वे का निरीक्षण किया.

NMRC की एमडी रितु महेश्वरी मेट्रो में सफर करती हुईं

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) और एनएमआरसी स्टेशनों के बीच सवारियों को आवाजाही में किसी भी प्रकार की देरी ना हो इसके लिए अन्य विकल्पों पर कार्य योजना तैयार की जाए.

मेट्रो कंट्रोल रूम में रितु महेश्वरी

एक टिकट की व्यवस्था करने पर जोर

एमडी रितु माहेश्वरी ने अधिकारियों को निर्देश दिया और कहा कि जल्द ही डीएमआरसी और एनएमआरसी दोनों लाइन पर एक ही टिकट का इस्तेमाल हो सके इसके लिए व्यवस्था की जाए. वहीं लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए फीडर बसों और ई रिक्शा की संख्या भी बढ़ोतरी करने पर विचार करने को कहा है.

महिला कोच में सवारियों से बातचीत

उन्होंने निरीक्षण के दौरान मेट्रो संचालन के लिए तैयार कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर तकनीकी जानकारी हासिल की. यहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, रखरखाव और पार्किंग समेत अन्य जानकारियों के बारे में विस्तार से अधिकारियों से चर्चा की.

अधिकारियों को जारी किए निर्देश

इसके बाद उन्होंने मेट्रो में सवार होकर सेक्टर 137 तक में सफर किया और उस दौरान उन्होंने पायलट और अधिकारियों से ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जानकारी ली उन्होंने एक्वा लाइन मेट्रो में सफ़र कर रही सवारियों से बात कर सुझावों पर चर्चा की.

Last Updated : Sep 17, 2019, 11:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details