दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में 2 पिंक मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन, फ्री मिलेगा सैनेटरी पैड - noida news

NMRC ने महिला दिवस के मौके पर एक्वा मेट्रो रूट के दो पिंक मेट्रो स्टेशनों का उद्घाटन किया है. पिंक मेट्रो स्टेशन खासतौर पर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देगा. पिंक मेट्रो स्टेशन फीडिंग रूम, मेकअप, चेंजिंग रूम, सेनेटरी नैपकिन, डायपर चेंजिंग रूम सहित कई सुविधाओं से लैस होगा. पिंक मेट्रो स्टेशन में महिला सुरक्षा कर्मियों की संख्या ज्यादा होगी.

NMRC inaugurated two Pink Metro stations of Aqua Metro route on Women's Day 2020
महिलाओं को पिंक मेट्रो स्टेशन की सौगात

By

Published : Mar 8, 2020, 2:38 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने आज महिला दिवस के मौके पर एक्वा मेट्रो रूट के दो पिंक मेट्रो स्टेशनों का उद्घाटन किया है. एक्वा लाइन के दो मेट्रो स्टेशन सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन और परी चौक मेट्रो स्टेशन महिलाओं को समर्पित किए गया है.

NMRC की महिलाओं को पिंक मेट्रो स्टेशन की सौगात

नोएडा सेक्टर 76 पिंक मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन कैबिनेट सचिव, भारत सरकार राजीव गौबा की पत्नी पम्मी गौबा, तीनों अथॉरिटी के चेयरमैन राजीव टंडन की पत्नी रीना टंडन और नोएडा प्राधिकरण की सीईओ/NMRC एमडी रितु माहेश्वरी ने किया है.

पिंक मेट्रो स्टेशन की सौगात
पिंक मेट्रो स्टेशन की ख़ासियतपिंक मेट्रो स्टेशन खासतौर पर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देगा. पिंक मेट्रो स्टेशन फीडिंग रूम, मेकअप, चेंजिंग रूम, सेनेटरी नैपकिन, डायपर चेंजिंग रूम सहित कई सुविधाओं से लैस होगा. पिंक मेट्रो स्टेशन में महिला सुरक्षा कर्मियों की संख्या ज्यादा होगी.



फ्री सैनेटरी पैड की सुविधा
एक्वा मेट्रो रूट के सभी 21 स्टेशनों पर सेनेटरी पैड फ्री में मिलेंगे. दोनों पिंक मेट्रो स्टेशन पर पूरी तरीके से विमान स्टाफ रखने पर भी विचार किया जा रहा है. एक्वा रूट के 21 मेट्रो स्टेशनों पर सैनिटरी पैड्स के लिए वेंडिंग मशीनें भी लगाई गई हैं.

1 साल तक यह सुविधा महिलाओं को फ्री में दी जाएगी और इसकी मुहिम को कोरियल सेट ग्रुप में अपना सपोर्ट दिया है और 1 साल तक रियल स्टेट कंपनी ACE पूरा खर्चा वहन करेगी.


महिलाओं को किया सम्मानित
पिंक मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के दौरान नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपने कर्मचारियों को भी सम्मानित किया. एनएमआरसी के एमडी रितु माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में काम करने वाले कर्मचारियों में से 20 से 25% तक महिलाएं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details