नई दिल्ली\नोएडा: ग्रेटर नोएडा में आज एनएमआरसी के डिपो में प्रशिक्षण केंद्र और स्टाफ कॉलोनी में केंद्रीय भंडार का उद्घाटन किया गया. एनएमआरसी की एमडी रितु माहेश्वरी ने ट्रेनिंग केंद्र का उद्घाटन किया.
NMRC कर्मचारियों के लिए सुविधा सुरक्षा संबंधित ट्रेनिंग दी जाएगी
इस प्रशिक्षण केंद्र में सुरक्षा से सम्बंधित ट्रेनिंग दी जाएगी. इसमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा कोरिडोर की सुरक्षा में तैनात प्रादेशिक सशस्त्र बल (पीएसी) और एनएमआरसी कर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी.
NMRC कर्मचारियों को मिली सुविधा
एनएमआरसी एमडी रितु माहेश्वरी ने बताया कि केंद्रीय भंडार का उद्घाटन किया गया है. स्टोर में मिलने वाले सामान का रेट मार्केट रेट से काफी कम है. ये सुविधा एनएमआरसी कर्मचारियों के लिए शुरू की गई है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की ट्रेनिंग सेंटर का भी उद्घाटन किया गया है जिससे सुरक्षा व्यवस्था और भी चाक-चौबंद हो सके.
साइकल स्टैंड का होगा निर्माण
एक्स्टेंडेड रूट पर बन रहे मेट्रो स्टेशन को ख़ास तौर पर सोसायटियों से जोड़ने के लिए साइकल स्टैंड बनाए जा रहे हैं.
आपको बता दें कि सुरक्षा में फिलहाल 727 कर्मी नोएडा -ग्रेटर नोएडा की सुरक्षा में तैनात हैं जिसमे 49वीं वाहिनी पीएसी बटालियन और निजी सुरक्षा एजेंसी के कर्मी शामिल हैं.