नई दिल्ली/नोएडा/गाजियाबाद : कानपुर, बनारस, प्रयागराज, लखनऊ के बाद अब नोएडा और गाजियाबाद में भी नाइट कर्फ्यू का एलान कर दिया गया है. गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने नाइट कर्फ्यू का एलान किया है. 17 अप्रैल तक रात्रि 10 बजे से 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है. प्रेस नोट में स्पष्ट किया गया है कि अति आवश्यक वस्तु और मेडिकल सर्विसेस को नाइट कर्फ्यू से छूट दी गई है. दिल्ली से लगे हुए उत्तर प्रदेश के इन दोनों जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे थे. इस वजह से यह फैसला लिया गया है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस वक्त नोएडा में 26,697 कोरोना के सक्रीय मामले हैं. जबकि गाजियाबाद में 27712 कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले हैं.
गौतमबुद्ध नगर में इन्हें है छूटः-
- सभी निजी चिकित्सा कर्मी जैसे डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ पैरामेडिकल स्टाफ आदि अन्य सेवाएं जैसे अस्पताल डायग्नोस्टिक सेंटर क्लीनिक फार्मेसी और चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं वैद्य आई कार्ड प्रस्तुत करने पर छूट है.
- गर्भवती महिलाएं और रोगियों को चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं को छूट.
- हवाई अड्डे रेलवे स्टेशन बस अड्डे से आने जाने वाले लोगों को वैद्य टिकट प्रस्तुत करने पर यात्रा करने की छूट.
- आवश्यक वस्तुओं के परिवहन पर कोई प्रतिबंध नहीं है. इसके लिए किसी अनुमति अथवा ई-पास की आवश्यकता नहीं है.
इन्हें कोविड प्रोटोकॉल पालन करने पर ही अनुमति