नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: एनआईईटी इंस्टिट्यूट, यूजीसी से पहला ऑटोनॉमस दर्जा प्राप्त करने वाला शिक्षण संस्थान बना है. इसमें विद्यार्थियों को नई तकनीक से शिक्षा प्रदान की जाएगी, ताकि युवाओं को अच्छा रोजगार मिल सके. इंस्टीट्यूट ने तमाम तरह के नए कोर्सों की शुरुआत की है.
एनआईईटी शिक्षण संस्थान ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में स्थित है, जिसके प्रबंधक ओपी अग्रवाल हैं. इंस्टिट्यूट को इस बार उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय (यूपीटीयू) से जोड़ा गया है. संस्थान को उत्तर प्रदेश में पहला ऑटोनॉमस शिक्षण संस्थान बनने का गौरव प्राप्त हुआ है.
इंस्टिट्यूट के कार्यकारी उपाध्यक्ष डॉ रमन बत्तरा ने बताया कि इंस्टिट्यूट लगातार नए लक्ष्यों की तरफ बढ़ रहा है और समाज के हित में काम कर रहा है. हाल ही में इंस्टिट्यूट ने छात्रों के लिए बीटेक कंप्यूटर बिजनेस सेंटर की भी शुरुआत की है.