नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्धनगर पुलिस ने कोरोना महामारी से संबंधित मदद मुहैया कराने के लिए एक वेबसाइट लॉन्च की है. इस पर मदद करने वाले को तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें-दिल्ली: सिंगल डिजिट में आई पॉजिटिविटी दर, लेकिन 24 घंटे में 340 की मौत
नोएडा पुलिस ने लॉन्च की वेबसाइट
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट प्रवर्तन, जागरूकता एवं सामाजिक कल्याण हेतु लगातार कार्यरत है. इसी क्रम में आज एक वेबसाइट www.swaasthsewa.com लॉन्च की गई है. यह वेबसाइट गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट, Cii young Indians, Kiet group of institutions & Om foundation द्वारा शुरू की गई संयुक्त पहल है. इस वेबसाइट के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को भोजन, ऑक्सीजन, प्लाज्मा, चिकित्सा परामर्श और अन्य सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया रहा है.
नोएडा पुलिस ने लॉन्च की नई वेबसाइट ये भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस को मिली नवनीत कालरा की तीन दिन की रिमांड
वेबसाइट से अधिक से अधिक लोगों के जुड़ने की अपील
इस वेबसाइट के संबंध में ज्वाइंट कमिश्नर पुष्पांजलि माथुर ने बताया कि इस वेबसाइट के लॉन्च किए जाने के बाद आम जनता को जो जरूरतमंद लोग हैं उन्हें काफी मदद मिलेगी और समय पर उन्हें जरूरत के सामान आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे. जिसके लिए उन्हें कहीं भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा जनपद के सभी लोगों से इस वेबसाइट से जुड़ने की अपील की गई है तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचाने का संकल्प लिया गया है.