नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा : कोरोना संक्रमण का असर पूरी दुनिया में दिख रहा है. जेलों में भी इसका असर देखने को मिला है. जेलों में भी अस्थाई जेल बनाई गई है. जेल आने वाले नए बंदियों को अब पहले अस्थाई जेल में रोका जा रहा है. पहले नए बंदी जिला कारागार से बाहर प्रशासन द्वारा बनाई गई अस्थाई जेल में रहेंगे. उसके बाद क्वारंटीन समय पूरा होने के बाद इन्हें जिला कारागार लाया जाएगा. आज जेल सुपरिडेंट ने अस्थाई जेल का निरीक्षण भी किया.
नोएडा: पहले अस्थाई जेल में रहेंगे नए कैदी फिर जाएंगे जिला कारागार - विपिन मिश्रा जेल सुपरिंटेंडेंट गौतमबुद्ध नगर
आज जेल सुपरिंटेंडेंट विपिन मिश्रा ने अस्थाई जेल का निरीक्षण किया और जेल में किए गए इंतजामों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि हमारे लिए सभी बंदियों की सुरक्षा सर्वोपरि है.
नोएडा : पहले अस्थाई जेल में रहेंगे नए कैदी फिर जाएंगे जिला कारागार
कैदियों की सुरक्षा के लिए कदम
जिले की अस्थाई जेल को कोरोना संक्रमण को देखते हुए नए बंदियों के लिए बनवाया गया है. कोरोना संक्रमण के दौरान जेल आए आरोपियों को अस्थाई जेल में रोका जाएगा. कुछ दिन यहां रोकने के बाद बंदियों को जिला कारागार में शिफ्ट कर दिया जाएगा. कोरोना संक्रमण को देखते हुए जेल प्रशासन ने एतिहात के तौर पर ये फैसला लिया है ताकि कोई भी संक्रमित व्यक्ति जेल में अंदर तक ना पहुंचे और जेल के अंदर मौजूद दूसरे बंदियों की सुरक्षा बनी रहे.