नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र में इंजीनियर निशांत से गन पॉइंट पर मिग्सन गोलचक्कर के समीप ब्रेज़ा कार रविवार को लूटी गई थी. उनकी पत्नी का अपहरण कर 200 मीटर तक ले गए बदमाश, घटना के दौरान बच्ची भी थी साथ. इस मामले में पुलिस अधिकारी जहां कई टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश में जुटे हुए है. घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना क्षेत्र के जनपथ चौकी प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों को अधिकारियों ने लाइन हाजिर तत्काल प्रभाव से कर दिया है और मामले की जांच करने में जुटे हुए हैं.
दारोगा सहित चार लाइन हाजिर
डीसीपी सेंट्रल ज़ोन द्वारा रविवार को सूरजपुर थाना क्षेत्र में इंजीनियर के साथ हई लूट की घटना के संबंध में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी जुनपथ सब इंस्पेक्टर अरूण वर्मा , हेड कांस्टेबल ओपेन्द्र सिंह बीट प्रभारी तथा कॉन्स्टेबल साहिल सुल्तान व आकाश विकल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है. मामले की जांच चल रही है.
लूट की वारदात ओप्पो कंपनी के इंजीनियर निशांत के साथ हुई है. वह अपने परिवार के साथ सब्जी लेने घर से निकले हुए थे. इसी दौरान वारदात हुई. 24 घंटा बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ इस मामले में खाली है.