दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में कोरोना के न्यू स्ट्रेन की पुष्टि, यूपी में मिले अबतक 2 केस - नोएडा में मिला कोरोना स्ट्रेन

न्यू कोविड स्ट्रेन के अब तक दो संक्रमित उत्तर प्रदेश में मिल चुके है. इनमें से एक केस की पुष्टि ब्रिटेन से लौटे पैसेंजर के टेस्ट के दौरान हुई है. इसको लेकर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि परेशान होने की जरूरत नहीं है.

new covid strain found in noida total two cases confirmed in noida
नोएडा में कोरोना के न्यू स्ट्रेन की पुष्टि

By

Published : Dec 30, 2020, 6:41 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश में कोरोना के दो नए स्ट्रेन संक्रमित की पुष्टि हुई है. उनमें से नोएडा में एक केस की पुष्टि हुई, ब्रिटेन से लौटे पैसेंजर के टेस्ट के दौरान पुष्टि हुई है. नए स्ट्रेन के संक्रमित को ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में एक अलग वार्ड में रखा गया है. जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि परेशान होने की जरूरत नहीं है, कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि जिस मरीज में हुई है उसकी स्थिति ठीक है, लेकिन सावधानी बरतना नहीं भूलें और कोविड के नियमों का पालन जरूर करने की अपील की है.

नोएडा में कोरोना के न्यू स्ट्रेन की पुष्टि

1 में हुई कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि

जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने जानकारी देते हुए बताया कि यूनाइटेड किंगडम से लौटे लोगों की सूची प्राप्त हुई है. 188 लोगो की जांच की गई, जिसमें 2 लोग कोरोना संक्रमित मिले, ऐसे में जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली की सीएसआईआर लैब में जांच रिपोर्ट भेजी गई. दोनों कोरोना संक्रमित में से एक व्यक्ति में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति में यूके के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है उनमें से प्रिमरी कांटेक्ट में आये व्यक्तियों की जांच कराई गई सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं सेकेंडरी कांटेक्ट में 28 लोगों की जांच कराई गई है.

386 कुल पैसेंजर ने किया ट्रैवल

ट्रैक, टेस्ट, स्ट्रीट के तहत जिला प्रशासन काम कर रहा है. कांटेक्ट ट्रेसिंग के एरिया में टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है. जिलाधिकारी ने बताया कि फिलहाल अभी एक मरीज में यूके के एक मरीज में नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है लेकिन जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है. GIMS में अलग से वार्ड तैयार किया गया है. जिला अधिकारी ने बताया कि 386 कुल पैसेंजर हैं जिन्होंने यूके से ट्रैवेल किया है. कुछ ऐसे भी लोग हैं जो हमें जनपद और राज्यों में गए हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने क्रॉस नोटिफिकेशन जारी कर सूचना दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details