नई दिल्ली/नोएडा :उत्तर प्रदेश के शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा में कोरोना संक्रमण (New corona cases in noida) के नए मामलों में तो कमी आई है, लेकिन मौतों का बढ़ता ग्राफ चिंताजनक है. मंगलवार को प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, विगत 24 घंटे के अंदर 287 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं दो लोगों की 24 घंटे के अंदर मौत हुई है, जिसके चलते जनपद में मरने वालों की संख्या अब 484 पहुंच गई है. वहीं 24 घंटे के अंदर 708 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए हैं.
गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन मंगलवार को कोविड-19 महामारी से संबंधित रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें कहा गया कि 24 घंटे के अंदर जनपद में 287 लोग कोरोना से संक्रमित आए हैं. वहीं 708 लोग 24 घंटे के अंदर कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए हैं. 2669 मरीज अब भी ऐसे हैं जो कोरोना से संक्रमित हैं और उनका विभिन्न जगहों पर इलाज चल रहा है. जनपद गौतमबुद्ध नगर में 95,115 लोग अब तक कोरोना से संक्रमित आ चुके हैं. वहीं विगत 24 घंटे के अंदर दो लोगों की मौत हुई है. जनपद में मौत का ग्राफ 484 पहुंच गया है.
नोएडा में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ गिरा, मौत का बढ़ा - गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमित
गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन मंगलवार को कोविड-19 महामारी से संबंधित रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें कहा गया कि 24 घंटे के अंदर जनपद में 287 लोग कोरोना से संक्रमित आए हैं. वहीं 708 लोग 24 घंटे के अंदर कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए हैं. 2669 मरीज अब भी ऐसे हैं जो कोरोना से संक्रमित हैं और उनका विभिन्न जगहों पर इलाज चल रहा है. जनपद गौतमबुद्ध नगर में 95,115 लोग अब तक कोरोना से संक्रमित आ चुके हैं.
new-corona-cases-reported-in-noida