नई दिल्ली/नोएडा :राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जनपद में कोविड-19 महामारी से पहली जनवरी से लेकर अब तक सबसे कम संक्रमित मरीजों की संख्या शनिवार को रही. प्रशासन की जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 987 लोग जिले में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 7578 लोग ऐसे हैं, जो अब भी कोरोना से संक्रमित हैं. उनका इलाज चल रहा है. 24 घंटे में 1724 लोग ऐसे हैं, जो कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं.
कोविड-19 महामारी को लेकर गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने शनिवार को रिपोर्ट जारी की, जिसमें बताया गया कि 24 घंटे में जनपद में 987 कोरोना के नए केस आए हैं. वहीं 24 घंटे में 1724 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं. अब तक जनपद में ठीक होने वालों की संख्या 81,204 है. वहीं गौतमबुद्ध नगर जनपद में कोरोना मरीज से अब तक संक्रमित होने वालों की संख्या 89,262 पहुंच गई है. 7578 लोग अब भी ऐसे हैं, जो कोरोना महामारी से संक्रमित हैं. उनका इलाज चल रहा है. जिले में अब तक मरने वालों की संख्या 469 पहुंच गई है.