नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्धनगर जिले (gautam budh nagar district) में बीते 24 घंटे में कोरोना के 68 नए मरीज सामने आए हैं और 194 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे हैं. वहीं आज मौत का आंकड़ा शून्य रहा है.
Noida: बीते 24 घंटे में कोरोना के 68 नए मामले, 194 हुए डिस्चार्ज - नोएडा में कोरोना से कुल मौतें
गौतमबुद्धनगर जिले (gautam budh nagar district) में बीते 24 घंटे में कोरोना के 68 नए मरीज सामने आए हैं और 194 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे हैं. वहीं आज मौत का आंकड़ा शून्य रहा है.
ये भी पढ़ें- Delhi Corona: 24 घंटे में 623 केस और 62 मौत, ढाई महीने के न्यूनतम स्तर पर पॉजिटिविटी
बीते 24 घंटे में एक भी मौत नहीं
गौतमबुद्धनगर में कोरोना संक्रमण (corona virus) के 68 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61,027 पहुंच गई है. वहीं मंगलवार को 194 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. जिले में अब तक 450 लोग कोरोना वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं. गौतमबुद्धनगर जिले में 947 कोरोना के एक्टिव मरीज (active corona case) हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.