नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. शनिवार को यह ग्राफ बढ़कर 1301 हो गया. 24 घंटे में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 41 आई है. वहीं 690 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. मरने वालों की संख्या 18 हो गई है. प्रशासन की तरफ से तमाम कोशिश की जा रही है, ताकि कोरोना के मरीजों की संख्या पर लगाम लगाई जाए.
जिले में 41 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए
कोरोना वायरस की बढ़ी संख्या
स्वास्थ विभाग और प्रशासन तमाम हथकंडे अपना कर कोरोना वायरस को दूर करने की कोशिश में लगा हुआ है. वहीं जिले में कोरोना से पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. लेकिन राहत की बात यह रही कि 24 घंटे में 39 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है. जिले में कुल अब तक 661 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. दुख की बात यह है कि अब तक 18 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है.
सर्विलांस अधिकारी का कहना
जिले के सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे का कहना है कि हर स्तर पर 24 घंटे स्वास्थ विभाग की टीम मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज देने का काम कर रही है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई मरीजों को लेकर लापरवाही नहीं बरती जा रही है. उम्मीद है आने वाले समय में कोरोना वायरस पर पूरी तरह लगाम लगा ली जाएगी.