दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पिता की हत्या का बदला लेने की लिए भतीजे ने की चाचा की गला रेत कर की हत्या

नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र में पिता की हत्‍या का बदला लेने के लिए नाबालिग भतीजे ने चाचा की गला रेतकर हत्या कर दी. दोनों परिवारों के बीच प्रॉपर्टी विवाद चल रहा था.

noida update news
भतीजे ने की चाचा की गला रेत कर की हत्या

By

Published : Aug 27, 2022, 8:44 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र के गोपालगढ़ गांव में नाबालिग ने अपने ताऊ की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्‍या कर दी. पीडित की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देकर आरोपी नाबालिग मौके से फरार हो गया. पुलिस के अनुसार आरोपी ने पिता की हत्‍या का बदला लेने के लिए ताऊ को मौत के घाट उतार दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी इंटर का छात्र है. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, जेवर कोतवाली क्षेत्र के गोपालगढ़ गांव में गिरिराज सिंह प्रजापति परिवार के साथ रहते थे. उनके छोटे भाई जयपाल सिंह का परिवार भी गांव में ही रहता था. दोनों भाईयों के परिवारों में विवाद चला आ रहा था. जयपाल सिंह की हत्‍या का आरोप गिरिराज सिंह और उनके ही पक्ष के कुछ लोगों पर लगा था. बीते शुक्रवार देर रात जयपाल सिंह के नाबालिग बेटे ने पिता की हत्‍या का बदला लेने के लिए अपने ताऊ गिरिराज सिंह के घर पहुंच गया. गिरिराज सिंह चारपाई पर सोए हुए थे. नाबबालिग ने धारदार हथियार से उसकी गला रेतकर हत्‍या कर दी. अधिक खून बहने से गिरिराज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक के परिजनों ने उसे खून से लतपथ हालत में देखा. खबर पाकर पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए. वहीं, हत्‍यारोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्‍थल का निरीक्षण कर साक्ष्‍य एकत्रित किए. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्‍यारोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्‍द ही आरोपी को गिरफ्ताार कर लिया जाएगा.

पुलिस के अनुसार मृतक गिरिराज सिंह का अपने छोटे भाई से प्रॉपर्टी विवाद चल रहा था. साल 2018 में जयपाल सिंह की जेवर टप्‍पल मार्ग पर हत्‍या कर दी गई थी. हत्‍या का आरोप मृतक जयपाल सिंह के बड़े भाई गिरिराज सिंह, अनिल और हंसु पर लगा. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद आरोपी जेल से बाहर आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details